नई दिल्ली, मई 7 -- Mohini Ekadashi Upay 2025: वैशाख शुक्ल पक्ष की एकादशी को मोहिनी एकादशी के नाम से जानते हैं। इस साल मोहिनी एकादशी 08 मई 2025, गुरुवार को है। हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, एकादशी व्रत भगवान विष्णु को समर्पित है। इस दिन भगवान विष्णु की विधिवत पूजा-अर्चना की जाती है। भगवान विष्णु की पूजा में तुलसी का प्रयोग अत्यंत शुभ व लाभकारी माना गया है। हिंदू धर्म में तुलसी को मां लक्ष्मी का स्वरूप माना गया है। इस तरह से एकादशी पर तुलसी पूजन का भी विशेष महत्व है। मान्यता है कि एकादशी पर तुलसी से जुड़े कुछ उपायों को करने से जीवन में सुख-समृद्धि व खुशहाली आती है। जानें एकादशी पर तुलसी से जुड़े क्या करें उपाय- 1. मोहिनी एकादशी पर तुलसी के पौधे पर लाल चुनरी चढ़ाना और शाम के समय घी का दीपक जलाना अत्यंत शुभ होता है। मान्यता है कि ऐसा करन...