नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- Papankusha ekadashi vrat paran kab hai: हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का खास महत्व है। एकादशी व्रत जगत पालनहार भगवान विष्णु को समर्पित है। हर साल आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को पापांकुशा एकादशी व्रत किया जाता है। पापांकुशा एकादशी व्रत का पारण 4 अक्टूबर, शनिवार को किया जाएगा। हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार, पापांकुशा एकादशी व्रत पापों से मुक्ति दिलाता है। मान्यता है कि इस व्रत के प्रभाव से व्यक्ति के जाने-अनजाने में हुए पाप नाश होते हैं और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। जानें पापांकुशा एकादशी व्रत पारण का समय व विधि। पापांकुशा एकादशी व्रत पारण का समय: हिंदू पंचांग के अनुसार, एकादशी तिथि 2 अक्टूबर को रात 07 बजकर 10 मिनट से 3 अक्टूबर को शाम 06 बजकर 32 मिनट तक रहेगी। एकादशी व्रत पारण का शुभ मुहूर्त 4 अक्टूबर को स...