नई दिल्ली, अगस्त 28 -- Parivartini ekadashi Pujan and Vrat Paran Muhurat: हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को परिवर्तिनी एकादशी व्रत रखा जाता है। इस साल परिवर्तिनी एकादशी 3 सितंबर, बुधवार को है। परिवर्तिनी एकादशी को पार्श्व एकादशी, पद्मा एकादशी या जयंती एकादशी के नाम से भी जानते हैं। एकादशी व्रत भगवान विष्णु को समर्पित है। इस दिन जगत के पालनहार भगवान लक्ष्मी नारायण जी की पूजा की जाती है। इस बार परिवर्तिनी एकादशी पर आयुष्मान व सौभाग्य योग का शुभ संयोग बन रहे हैं, जो दिन की महत्ता बढ़े रहे हैं। मान्यता है कि एकादशी व्रत को करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं और जातक को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्रदान करते हैं। जानें परिवर्तिनी एकादशी व्रत करने से क्या फल मिलता है और पूजन व व्रत पारण का शुभ मुहूर्त। परिवर्तिनी एकादशी के दिन भगवान ...