नई दिल्ली, जून 14 -- Devshayani ekadashi 2025: आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को देवशयनी एकादशी मनाई जाती है। एकादशी व्रत जगत के पालन हार भगवान विष्णु को समर्पित है। मान्यता है कि देवशयनी एकादशी से भगवान विष्णु चार महीने के लिए योग निद्रा में चले जाते हैं। इस अवधि में शुभ व मांगलिक कार्यों की मनाही होती है। जानें जुलाई में देवशयनी एकादशी कब है। देवशयनी एकादशी कब है: हिंदू पंचांग के अनुसार, एकादशी तिथि 05 जुलाई को शाम 06 बजकर 58 मिनट पर प्रारंभ होगी और 06 जुलाई को रात 09 बजकर 14 मिनट पर समाप्त होगी। देवशयनी एकादशी व्रत उदया तिथि में 06 जुलाई में रखा जाएगा। यह भी पढ़ें- वास्तु के अनुसार, व्यक्ति की ये 5 गलतियां जीवन में लाती हैं परेशानी देवशयनी एकादशी का महत्व: देवशयनी एकादशी प्रसिद्ध जगन्नाथ रथयात्रा के तुरंत बाद आती है। देवशयनी एकादशी ...