नई दिल्ली, जून 10 -- Yogini Ekadashi 2025 Date: आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की शुक्ल पक्ष की एकादशी को योगिनी एकादशी कहते हैं। योगिनी एकादशी जून महीने का दूसरा एकादशी व्रत है। मान्यता है कि योगिनी एकादशी व्रत करने से समस्त पाप मिट जाते हैं और जीवन में सुख-समृद्धि आती है। इस व्रत के पुण्य प्रभाव से व्यक्ति सभी सुखों को भोगकर अंत में विष्णु लोक को जाता है। माना जाता है कि योगिनी एकादशी व्रत का करना 88 हजार ब्राह्मणों को भोजन कराने के बराबर है। जानें जून में योगिनी एकादशी कब है व व्रत पारण का मुहूर्त- योगिनी एकादशी कब है: हिंदू पंचांग के अनुसार, एकादशी तिथि 21 जून 2025 को सुबह 07 बजकर 18 मिनट पर प्रारंभ होगी और 22 जून को सुबह 04 बजकर 27 मिनट पर समाप्त होगी। उदया तिथि में इस साल योगिनी एकादशी 21 जून 2025 को रखा जाएगा। योगिनी एकादशी का महत्व: योगि...