नई दिल्ली, फरवरी 15 -- Amalaki Ekadashi, Amla Ekadashi 2025: हर महीने में दो एकादशी पड़ती हैं और साल में कुल 24 एकादशी पड़ती है। हिन्दू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व होता है। इसे बहुत ही पवित्र और शुभ माना जाता है। इन्हीं एकादशी में से एक फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी है, जिसे आमलकी एकादशी कहते हैं। आमलकी एकादशी को आंवला एकादशी के नाम से भी जाना जाता है। इस शुभ दिन पर भगवान विष्णु के साथ-साथ आंवले के पेड़ की पूजा की जाती है। इसके साथ ही इस दिन व्रत रखने का भी विधान है। आइए जानें आमलकी एकादशी की डेट, मुहूर्त व पूजाविधि- यह भी पढ़ें- कब रखा जाएगा फरवरी में विजया एकादशी का व्रत, जानें डेट व पूजा मुहूर्त कब है आमलकी एकादशी या आंवला एकादशी: हिंदू पंचांग के अनुसार, फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी 9 मार्च 2025 को सुबह 07 बजकर 45 ...