नई दिल्ली, मार्च 6 -- Amalaki Ekadashi 2025 kab hai: फाल्गुन शुक्ल पक्ष की एकादशी को आमलकी या आंवला एकादशी कहा जाता है। इसे रंगभरी एकादशी के नाम से भी जानते हैं। आमलकी एकादशी होली से पहले आती है। अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार आमलकी एकादशी फरवरी या मार्च महीने में आती है। एकादशी व्रत भगवान विष्णु को समर्पित है। मान्यता है कि इस व्रत को रखने व भगवान विष्णु की विधिवत पूजा करने से पापों से मिलती है और अंत में मोक्ष की प्राप्ति होती है। भगवान श्रीहरि की कृपा से मनवांछित फल मिलता है। जानें आमलकी एकादशी व्रत की तारीख, पूजन मुहूर्त व व्रत पारण का समय- आमलकी एकादशी की तिथि- हिंदू पंचांग के अनुसार, आमलकी एकादशी तिथि 09 मार्च 2025 को सुबह 07 बजकर 45 मिनट पर प्रारंभ होगी और एकादशी तिथि का समापन 10 मार्च 2025 को सुबह 07 बजकर 44 मिनट पर समाप्त होगी। उदया ...