नई दिल्ली, मई 22 -- Apara Ekadashi 2025: हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है। हर महीने के कृ्ष्ण और शुक्ल पक्ष की एकादशी व्रत का महत्व अलग-अलग होता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को अपरा एकादशी व्रत रखा जाता है। इसे अचला एकादशी भी कहते हैं। इस दिन भगवान विष्णु की विधिवत पूजा-अर्चना की जाती है। इस साल अपरा एकादशी 23 मई 2025, शुक्रवार को है। मान्यता है कि अपरा एकादशी व्रत करने से व्यक्ति को समस्त पापों से मुक्ति मिलती है और सभी सुखों को भोग कर अंत में बैकुंठ धाम को जाता है। जानें अपरा एकादशी पूजा मुहूर्त, विधि, भोग, मंत्र व व्रत पारण का समय- यह भी पढ़ें- अपरा एकादशी पर करें ये उपाय, घर आएगी सुख-शांति व खुशहालीअपरा एकादशी पूजन मुहूर्त- ब्रह्म मुहूर्त- 04:04 ए एम से 04:45 ए एम अभिजित मुहूर्त- 11:51 ए ...