नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की रोमांटिक ड्रामा 'एक दीवाने की दीवानियत' रिलीज के बाद से ऑडियंस के बीच चर्चा में बनी हुई है। फिल्म की इमोशनल कहानी, म्यूज़िक और दोनों सितारों की केमिस्ट्री को ऑडियंस खूब सराह रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी फिल्म की तारीफें जारी हैं और यही वजह है कि दो हफ्ते पूरे होने के बावजूद यह थिएटर्स में अपनी पकड़ बनाए हुए है। हालांकि, कमाई की रफ्तार में जरूर कमाई आ गई है।बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बॉक्स ऑफिस की बात करें तो फिल्म ने पहले हफ्ते में शानदार प्रदर्शन करते हुए 55.15 करोड़ की कमाई की थी। दूसरे हफ्ते में फिल्म की रफ्तार थोड़ी धीमी रही, लेकिन इसके बावजूद ऑडियंसों का सपोर्ट जारी है। दूसरे शुक्रवार को फिल्म ने 2.35 करोड़ कमाए, शनिवार को 3.15 करोड़, रविवार को 3.75 करोड़, सोमवार को 1.65 करोड़ और मंगलवार य...