नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा स्टारर एक दीवाने की दीवानियत ऑडियंस के दिलों में अपनी जगह बनाने की कोशिश में लगी हुई है। रिलीज के बाद से ही फिल्म ने अपनी सच्ची प्रेम कहानी, इमोशनल टच और हर्षवर्धन-सोनम की केमिस्ट्री के जरिए ऑडियंस को थिएटर तक खींचा है। बड़े बजट की फिल्म थामा के बीच भी इस मीडियम बजट की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर टक्कर दी है। लेकिन इस फिल्म को वीकेंड का फायदा नहीं हुआ। वीक डेज की तरह वीकेंड पर भी कमाई की रफ़्तार धीमी रही। छठे दिन का कलेक्शन30 करोड़ के बजट में बनी फिल्म की कमाई वीकेंड कमाई की बात करें तो शनिवार 6।25 करोड़ और रविवार यानी छठे दिन 6।75 करोड़ का बिजनेस किया। जबकि इस फिल्म ने 9 करोड़ के साथ ओपनिंग की थी। दूसरे दिन 7।75, तीसरे दिन 6, चौथे दिन 5।5 करोड़ का कलेक्शन किया था। कुल मिलाकर फिल्म ने अब तक 41।...