नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म एक दीवाने की दीवानियत को रिलीज के पहले हफ्ते में ऑडियंस से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। रोमांस और इमोशन से भरी इस कहानी को ऑडियंस की तरफ से अच्छा रिएक्शन मिला है। लेकिन एक हफ्ते बाद अब फिल्म की कमाई की रफ्तार धीमी हो गई है। आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म थामा को टक्कर देते हुए फिल्म ने 45 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। इस फिल्म की कमाई में बेशक गिरावट आई हो लेकिन ये अभी तक हर्षवर्धन की बेस्ट फिल्म मानी जा रही है। सोमवार का कलेक्शन हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा स्टारर रोमांटिक ड्रामा एक दीवाने की दीवानियत ने 7 वें दिन 3.35 करोड़ का कलेक्शन किया है। एक छोटी फिल्म के हिसाब से वीक डेज में ये कलेक्शन बहुत कम नहीं माना जा सकता। 21 अक्टूबर को रिलीज हुई फिल्म ने अपने पहले दिन 9 करोड...