नई दिल्ली, अक्टूबर 24 -- हर्षवर्धन राणे अपने रोमांटिक किरदारों के लिए मशहूर हैं। सनम तेरी कसम के बाद अब उनकी फिल्म एक दीवाने की दीवानियत भी ऑडियंस को पसंद आ रही है। फिल्म में उनके साथ सोनम बाजवा है और दोनों की ऑनस्क्रीन जोड़ी जबरदस्त लग रही है। एक दीवाने की दीवानियत आयुष्मान खुराना की फिल्म थामा से बॉक्स ऑफिस क्लैश के बाद भी अपनी जगह बना पाने में कामयाब हो रही है। फिल्म ने अपने तीसरे दिन सधी हुई कमाई की।फिल्म का कलेक्शन Sacnilk के अनुसार दिवाली पर यानी 21 अक्टूबर को रिलीज हुई एक दीवाने की दीवानियत ने तीन दिनों में 22 करोड़ से ज़्यादा का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म ने पहले दिन फिल्म ने 9 करोड़ के साथ ओपनिंग की थी। दूसरे 7.75 करोड़ और तीसरे दिन 6 करोड़ कमाए हैं। इसी दिन आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना जैसे एक्टर्स की फिल्म थामा भी रिलीज हुई ...