नई दिल्ली, अगस्त 1 -- प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिग्गज कारोबारी अनिल अंबानी (Anil Ambani) को समन भेजा है। इकनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार अनिल अंबानी को 17000 करोड़ रुपये के कथित लोन फ्रॉड केस की चल रही जांच के सिलसिले में पेश होने के लिए कहा गया है। अनिल अंबानी को ईडी ने दिल्ली स्थिति मुख्यालय पर 5 अगस्त को उपस्थित रहने के लिए कहा गया है। बता दें, ईडी ने बीते हफ्ते कई व्यक्ति और जगहों पर छापेमारी की थी। अब इस खबर के सामने आने के बाद अनिल अंबानी की कंपनियों के शेयर शुक्रवार को फोकस में हैं। यह भी पढ़ें- IPO ने एंकर निवेशकों से जुटाए Rs.1201.44 करोड़, GMP अब Rs.130 के पारइन 3 कंपनियों के शेयरों का बुरा हाल इस खबर के आने के बाद अनिल अंबानी की अगुवाई वाली 3 कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है। रिलायंस पावर लिमिटेड क...