नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- अनिल अंबानी (Anil Ambani) की कंपनियों के शेयरों के लिए आज अच्छा दिन नहीं है। सीरियड फ्रॉड इंवेस्टिगेशन ऑफिस ने अनिल अंबानी के खिलाफ नए सिरे से जांच को शुरू किया है। आज गुरुवार को खबर आई की प्रवर्तन निदेशालय ने रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी को 14 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है। इस खबर ने निवेशकों के मनोबल को तोड़ा है। जिसकी वजह से ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली है। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर 5 प्रतिशत की गिरावट के बाद 184.05 रुपये के 52 वीक लो लेवल पर आ गए। बीएसई में रिलायंस पावर के शेयरों का भाव 5.4 प्रतिशत की गिरावट के बाद 38.52 रुपये के लेवल पर आ गए। बता दें, रिलायंस कम्युनिकेशन के शेयरों का भाव 4.7 प्रतिशत की गिरावट के बाद 1.21 रुपये के लेवल पर आ गए। यह भी पढ़ें- Yes bank ...