नई दिल्ली, जनवरी 31 -- Economic Survey 2024-25: बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने इकनॉमिक सर्वे संसद के पटल पर प्रस्तुत किया। इकनॉमिक सर्वे के अनुसार अगले वित्त वर्ष के लिए देश की जीडीपी 6.3% से 6.8% रहने का अनुमान है। इकनॉमिक सर्वे दर्शाता है कि अगले वित्त वर्ष के दौरान भी सुस्ती छाई रहेगी। बता दें कि इकनॉमिक सर्वे चालू वित्त वर्ष के प्रदर्शन का जहां खाका प्रस्तुत करने के साथ ही आने वाले वित्त वर्ष के लिए अनुमान भी लगाता है।1- चालू वित्त वर्ष ने भी दिया जोर का झटका मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर और कॉरपोरेट इनवेस्टमेंट धीमा होने का असर भारतीय अर्थव्यवस्था पर चालू वित्त वर्ष में साफ दिख रहा है। मौजूदा वित्त वर्ष के दौरान देश की विकास दर 6.4 प्रतिशत रह सकती है, जो कि पिछले 4 साल में सबसे धीमी है। वहीं, बीते ...