नई दिल्ली, सितम्बर 2 -- Grahan Yog on 7 September 2025, Chandra Grahan Rashifal: साल का आखिरी चंद्र ग्रहण भाद्रपद पूर्णिमा पर यानी 7 सितंबर को लगेगा। यह ग्रहण भारत में नजर आएगा। यह ग्रहण कुंभ राशि और पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में लगेगा। चंद्र ग्रहण के समय राहु व चंद्रमा एक ही राशि में विराजमान रहेंगे और मिलकर ग्रहण योग का निर्माण करेंगे। ग्रहण योग का प्रभाव मेष से लेकर मीन राशि तक सभी 12 राशियों पर पड़ेगा। ज्योतिषाचार्य नरेंद्र उपाध्याय के अनुसार, ज्योतिष शास्त्र में चंद्र ग्रहण की घटना को अशुभ माना गया है। ऐसे में राहु व चंद्रमा की युति से बनने वाला ग्रहण योग भी राशियों पर नकारात्मक प्रभाव डालता है। हालांकि हर राशि पर ग्रहण योग का प्रभाव अलग-अलग हो सकता है। जानें पंडित जी से ग्रहण योग का अपनी राशि पर प्रभाव- यह भी पढ़ें- 7 सितंबर को चंद्र ग्...