नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- 2024 में देश में लोकसभा चुनाव और 4 राज्यों के विधानसभा चुनाव सफलतापूर्वक कराए गए। इस दौरान लोगों ने वोटिंग में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और कई कीर्तिमान स्थापित किए। अब चुनाव आयोग ने इन चुनावों से संबंधित आंकड़े पेश किए हैं। पारदर्शिता और रिसर्च को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ECI ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए 2024 के लोकसभा चुनावों पर 42 स्टेस्टिकल रिपोर्ट और चार राज्यों के विधानसभा चुनावों पर 14-14 रिपोर्ट पेश किए हैं। यह दुनिया का सबसे बड़ा चुनावी डेटासेट भी है। चुनाव आयोग की इस रिपोर्ट से निर्वाचन क्षेत्र, मतदाता और मतदान केंद्रों की संख्या, पार्टी के वोट शेयर, महिला मतदाताओं की भागीदारी, क्षेत्रीय विविधताएं, निर्वाचन क्षेत्र सहित कई चीजों विवरण मिलता है। चुनाव आयोग ने कहा है कि ये रिपोर्ट दुनिया भर के शिक्षाविदों, ...