नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- चुनावी रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 51 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी है। इस तरह उम्मीदवारों का ऐलान करने के मामले में जन सुराज ने बाकी राजनीतिक दलों पर बढ़त ले ली है। जन सुराज ने जिन 51 चेहरों को चुनावी संग्राम में उतारा है, उनमें गणितज्ञ और पूर्व प्रोफेसर, पूर्व नौकरशाह, सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी और डॉक्टर भी शामिल हैं। पहली सूची में जन सुराज ने 51 सीटों में से 44 सामान्य और सात सुरक्षित सीटों पर उम्मीदवार उतारा है। 44 सामान्य सीटों पर उम्मीदवारों का चयन करने में पीके ने राज्य की जातीय संरचना और गणित का विशेष ख्याल रखा है। आबादी के हिसाब से सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व देने की वकालत करने वाले पीके ने पहली लिस्ट में भी इसे स्थान देने की कोशिश की ह...