पटना, नवम्बर 24 -- Bihar MLA Caste List: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में चुने गए 243 विधायकों में कुल 37 जातियों के नेता असेंबली पहुंचे हैं। पूरी लिस्ट पर गौर करने से यह पता चलता है कि अति पिछड़ों की सबसे ज्यादा आबादी के बावजूद सदन में उनकी हिस्सेदारी पिछड़ों के मुकाबले आधी के नीचे रह गई है। बिहार में ईबीसी की आबादी ओबीसी से 32 फीसदी ज्यादा है, लेकिन ओबीसी दोगुने से ज्यादा विधायक जीते हैं। ओबीसी के 83, ईबीसी के 37, सवर्ण के 72, दलित-आदिवासी के 40 और मुसलमानों के 11 विधायक जीते हैं। 4 या उससे ऊपर विधायक वाली जातियों में राजपूत 32 एमएलए के साथ सबसे आगे हैं। उनके पीछे यादव और कोइरी के 26-26, भूमिहार के 25, कुर्मी के 14, ब्राह्मण के 13, दुसाध और रविदास के 11-11, तेली, धानुक और मुसहर के 9-9-9, कानू के 5, कलवार और सूड़ी के 4-4, मारवाड़ी और मल्लाह...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.