नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- East Champaran District Seats Overall Results: पूर्वी चंपारण जिले की विधानसभा सीटों रक्सौल, सुगौली, नरकटिया, हरसिद्धि, गोविन्दगंज, केसरिया, कल्याणपुर, पिपरा, मोतिहारी, चिरैया, ढाका और मधुबन कुल बारह सीटों पर मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हो जाएगी। शुरुआती रुझान सुबह 9 बजे तक आने की संभावना है, जबकि हार-जीत का अंतिम परिणाम दोपहर बाद तक ही आएगा। पिछले विधानसभा चुनाव यानी 2020 में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने जिले की 12 में से 9 सीटों पर जीत दर्ज कर दबदबा कायम किया था। महागठबंधन को 3 सीटों से संतोष करना पड़ा था। एनडीए में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को 8 सीटें और जदयू को 1 सीट पर जीत मिली थी। मुख्यालय मोतिहारी सीट पर बीजेपी के प्रमोद कुमार विजयी हुए थे। बीजेपी के अन्य प्रमुख विजेता रहे: प्रमोद कुमार सिन्हा (रक्सौल), कृ...