अहमदाबाद। पीटीआई, मई 3 -- उत्तरी गुजरात में शनिवार तड़के भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। इंस्टिट्यूट ऑफ सीस्मोलॉजी रिसर्च (आईएसआर) ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.4 तीव्रता मापी गई। जिला के अधिकारियों ने बताया कि अब तक भूकंप से किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। आईएसआर ने अपनी ताजा रिपोर्ट में बताया कि भूकंप के झटके शनिवार तड़के 3 बजकर 35 मिनट पर दर्ज किए गए। भूकंप का केंद्र बनासकांठा जिले में वाव के पास था। गांधीनगर में स्थित इंस्टिट्यूट ने कहा कि भूकंप वाव से करीब 27 किलोमीटर पूर्व-उत्तर-पूर्व (ईएनई) में 4.9 किलोमीटर की गहराई में दर्ज किया गया।पिछले महीने कच्छ में आया था भूकंप बता दें कि, इससे पहले पिछले महीने 22 अप्रैल को भी गुजरात के कच्छ में रात के समय 4.3 तीव्रता का भूक...