शिमला, अप्रैल 28 -- हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में सोमवार तड़के धरती एक बार फिर हिली। सुबह 5:41 बजे आए भूकंप के झटकों से कुछ पल के लिए दहशत का माहौल बन गया। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.7 मापी गई। हालांकि, भूकंप के झटकों से किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। भूकंप का केंद्र चम्बा में 32.79 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 76.20 डिग्री पूर्वी देशांतर पर स्थित रहा। इसकी गहराई जमीन की सतह से 5 किलोमीटर नीचे रिकॉर्ड की गई। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि भूकंप की तीव्रता काफी कम थी। इस कारण चंबा जिले व आसपास के क्षेत्रों में किसी भी तरह के नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग सतर्क हो गए और स्थिति सामान्य रही। गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश भूकं...