सीवान, फरवरी 17 -- Earthquake In Bihar: दिल्ली-NCR के बाद बिहार में भी धरती डोली है। सोमवार की सुबह अचानक जब भूकंप के झटके महसूस हुए तो लोग दहशत में आ गए। भूकंप की वजह से सहमे लोग घरों से निकल कर बाहर आ गए। बताया जा रहा है कि बिहार का सीवान जिला भूकंप का केंद्र था। बताया जा रहा है कि भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई है। इस भूकंप से किसी तरह की नुकसान की खबर अभी तक सामने नहीं आई है। बता दें कि इतनी ही तीव्रता का भूकंप दिल्ली में भी आया था। सीवान के स्थानीय निवासियों ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जब परिवार के लोग घर के अंदर मौजूद थे तब अचानक पंखा हिलने लगा और फिर हमें महसूस हुआ कि भूकंप आया हुआ है। इसके बाद सभी लोग घर से निकल गए। इन लोगों ने बताया कि भूकंप की वजह से अफरातफरी की स्थिति रही। घर में मौजूद बच्चे-बूढ़े और औरतें सभी दौड़ कर घर से बा...