नई दिल्ली, मई 29 -- देश की इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट हर महीने फेर-बदल देखने को मिल रहे हैं। हालांकि, सेगमेंट की लड़ाई में अब ओला इलेक्ट्रिक काफी पीछे छूट गई है। इस महीने यानी मई में भी कंपनी के लिए अच्छी खबर आने की उम्मीद नहीं है। दरअसल, मई 2025 में ओला इलेक्ट्रिक तीसरे स्थान पर खिसक गई है। टॉप पोजीशन के लिए टीवीएस मोटर और बजाज के बीच मुकाबला देखने को मिल रहा है। इसे आईक्यूब बनाम चेतक भी कहा जा सकता है। आइए अब तक के डेटा से समझते हैं कि मई 2025 में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट कहां खड़ा है। वाहन पोर्टल (26 मई, 2025 तक) के डेटा से पता चलता है कि टीवीएस मोटर 19,451 यूनिट के वाहन रजिस्ट्रेशन के साथ दौड़ में सबसे आगे है। इसके साथ ही, मई 2025 में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में टीवीएस की बाजार हिस्सेदारी 25% है। मई 2024 में रिपोर्ट की गई 1...