नई दिल्ली, जून 11 -- विदेश यात्रा करने वालों के लिए सरकार ई-पासपोर्ट की नई व्यवस्था लेकर आई है, जिसके लिए घर बैठे फटाफट पासपोर्ट के लिए अप्लाई किया जा सकता है और इमिग्रेशन की प्रक्रिया भी बेहद फास्ट हो जाती है। ई-पासपोर्ट पर एक RFID टेक वाली चिप लगाई जाती है, जिससे फर्जी पासपोर्ट पर पूरी तरह लगाम लगाई जा सकती है। पहले यह पासपोर्ट के राजनयिकों और चुनिंदा लोगों के लिए जारी किया जा रहा था लेकिन अब आम नागरिक भी ई-पासपोर्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं।ई-पासपोर्ट कैसे बनवाएं? भारत में अभी तक ई-पासपोर्ट सभी को अनिवार्य रूप से सभी को नहीं दिया जा रहा है, लेकिन नए आवेदन और रिन्यूअल के समय ई-पासपोर्ट जारी किया जा रहा है।1. पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर आवेदन करें: - सबसे पहले passportindia.gov.in वेबसाइट पर जाएं। - वहां "New User Registration" करें या पहले ...