गुरुग्राम, नवम्बर 9 -- राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारका एक्सप्रेसवे पर नौ नवंबर सुबह 8 बजे से टोल वसूलना शुरू कर देगा। इसी के साथ गुरुग्राम के खेड़की दौला टोल प्लाजा पर भी नई दरें लागू हो गई हैं। हालांकि, टोल शुरू होने से स्थानीय निवासियों में थोड़ी चिंता है, लेकिन 20 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोगों के लिए मासिक पास की सुविधा बड़ी राहत लेकर आई है। दिल्ली और गुरुग्राम से एनएच-48 से होते हुए एयरपोर्ट की तरफ जाने वाले लोगों को अब टोल नहीं देना होगा। रविवार से एयरपोर्ट के पास बना टोल प्लाजा को बंद कर दिया गया है। इसी कारण खेड़की दौला टोल प्लाजा की दरों को एनएचएआई के द्वारा बढ़ाया गया है। खेड़की दौला टोल प्लाजा पर नई दरें लागू होने के बाद नए गुरुग्राम के लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया है। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि स...