नई दिल्ली। हिन्दुस्तान, अगस्त 14 -- दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डूसू) और केंद्रीय परिषद के पदाधिकारियों के चुनाव के लिए कैलेंडर जारी कर दिया गया है। नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि बुधवार, 10 सितंबर को दोपहर 3 बजे तक निर्धारित की गई है। नामांकन के साथ 500 रुपये का मांग पत्र (डिमांड ड्राफ्ट), शपथपत्र और एक लाख रुपये का बॉन्ड जमा कराना अनिवार्य होगा। चुनाव अधिकारी के अनुसार, 10 सितंबर को ही नामांकन पत्रों की जांच और दोपहर 3:15 बजे से नामित अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन होगा। उसी दिन शाम 6 बजे तक आपत्तियां दर्ज कराई जा सकेंगी। अभ्यर्थियों को नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 11 सितंबर दोपहर 12 बजे तक है, जबकि फाइनल लिस्ट का प्रकाशन उसी दिन शाम 5 बजे किया जाएगा। वोटिंग गुरुवार, 18 सितंबर को होगी। मॉर्निंग क्लासेस के लिए वोटिंग सुबह 8:30 से दोपह...