नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- DUSU Elections 2025: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) 2025 के चुनाव 18 सितंबर को होने हैं। बुधवार को नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया पूरी हो गई है। जानकारी के मुताबिक चार पदों के लिए पहुंचे नामांकन में 73 वैध मिले हैं। इसके साथ ही AISA-SFI, NSUI और ABVP ने अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने एक्स हैंडल पर उम्मीदवारों के नाम घोषित करते हुए लिखा- हम दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रत्येक छात्र की आवाज को मजबूत करने के लिए समर्पण, विकास और छात्र कल्याण की दृष्टि से प्रतिबद्ध हैं। प्रेसीडेंट कैंडिडेट- आर्यन मनन, वाइस प्रेसीडेंट- गोविंद तंवर, सेक्रेटरी- कुनाल चौधरी और ज्वाइंट सेक्रेटरी- दीपिका झा। ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन(AISA) और स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) ने इस ब...