नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव के लिए आज वोट डाले जाएंगे। इसे लेकर डीयू और उससे जुड़े 52 संस्थानों में तैयारियां पूरी हो गई हैं। चुनाव के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिस कैंपस के अंदर और बाहर ड्रोन से निगरानी करेगी। वहीं, पुलिसकर्मी बॉडी वॉर्न कैमरों से लैस नजर आएंगे। डूसू चुनाव के लिए एक दर्जन मतदान केंद्र डीयू नार्थ और साउथ कैंपस में बनाए गए हैं। डीयू के मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. राजकिशोर शर्मा ने बताया कि 711 ईवीएम से सेंट्रल पैनल का चुनाव आयोजित किया जाएगा। नियमों की किसी तरह की अवहेलना पर सख्ती होगी और कठोर कदम उठाए जाएंगे। हम लोग सुचारू रूप से छात्र संघ चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। लगभग दो लाख मतदाता डीयू में मतदान करेंगे।8.30 बजे से मतदान मतदान सुबह 8.30 बजे से शुरू होगा। ...