नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष रौनक खत्री से फिरौती मांगने का मामला सामने आया था। जानकारी के मुताबिक खत्री को यूक्रेनी नंबर से फोन करके धमकियां दी जा रही थीं। कुख्यात गैंग से जुड़े बदमाशों ने खत्री से 5 करोड़ की फिरौती मांगी थी। इस मामले में रौनक खत्री ने अपनी सुरक्षा की मांग की थी। इस पर दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस को खत्री की सुरक्षा संबंधी मांग पर जल्दी निर्णय लेने का आदेश दिया है। न्यायमूर्ति रविंदर डुडेज़ा की पीठ ने कहा कि नागरिकों के जीवन की सुरक्षा राज्य का संवैधानिक दायित्व है। अदालत ने आउटर नॉर्थ जिला पुलिस उपायुक्त और स्पेशल सेल के डीसीपी को खत्री की ओर से सुरक्षा की मांग पर तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया। अदालत ने यह भी आदेश दिया कि बीट कांस्टेबल और थानाध्यक्ष को सचेत किया जाए कि ...