नई दिल्ली, अक्टूबर 2 -- Dussehra : बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक दशहरे केदिन हनुमान जी की और मां दुर्गा की भी पूजा की जाती है। क्योंकि इस दिन मां दुर्गा ने महिषासुर का संहार किया था। इसके अलावा हनुमान जी की भी पूजा की जाती है। यहां हम आपको हर राशि के अनुसार बता रहे हैं कि इस दिन क्या उपाय करने चाहिए। इसके अलावा इस दिन भगवान राम की जीत के कारण घर में दीप जलाने चाहिए। दशहरे के लिए घर के मुख्य द्वार पर चौमुखी दीपक जलाना चाहिए। इस दिन शमी के पेड़ पर दीपक जलाने से ग्रह शांत होते हैं और शाम को पीपल के वृक्ष के नीचे दीपक जलाने से पितरों का आशीर्वाद मिलता है। यहां जानें इस दिन राशि के अनुसार क्या उपाय करें- मेष:दशहरे के दिन हनुमान जी की पूजा करें, उन्हें चोला चढ़ाकर और हनुमान चालीसा का पाठ करें। वृषभ: मां दुर्गा को श्रृंगार और मिठाई अर्पित करे...