मेरठ, सितम्बर 30 -- हिंदू पंचांग के अनुसार अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को विजय दशमी का पर्व मनाया जाता है। इस बार अश्विन शुक्ल दशमी तिथि 1 अक्टूबर को शाम 7 बजकर 1 मिनट से शुरू होगी और 2 अक्टूबर शाम 7 बजकर 10 मिनट तक उपस्थित रहेगी, लेकिन प्रधान रूप से दशमी तिथि 2 अक्तूबर को ही है, इसलिए दशहरा 2 अक्टूबर को मनाया जायेगा। ज्योतिषचार्य विभोर इंदूसुत के अनुसार इस बार 2 अक्टूबर विजय दशमी के दिन दशहरा पूजन के दो श्रेष्ठ मुहूर्त होंगे। शास्त्र परंपरा अनुसार दशमी तिथि की उपस्थिति में सूर्यास्त के बाद प्रदोषकाल में रावण दहन किया जाता है। इस बार 2 अक्टूबर विजय दशमी (दशहरे) के दिन सूर्यास्त शाम 6 बजकर 3 मिनट पर होगा। इसके बाद रावण दहन का समय शुरू हो जायेगा। दशमी तिथि शाम 7 बजकर 10 मिनट तक उपस्थित रहेगी, इसलिए सूर्यास्त और दशमी तिथि की उपस्थि...