पटना, सितम्बर 29 -- Durga Puja 2025: बिहार समेत देश के कई राज्यों में दुर्गा पूजा की धूम है। मां दुर्गा की सातवीं शक्ति कालरात्रि के नाम से जानी जाती है। मां कालरात्रि का स्वरूप देखने में अत्यंत भयानक है, लेकिन ये सदैव शुभ फल ही देने वाली हैं। मां कालरात्रि की पूजा के साथ ही सभी पंडालों में पट खुल गए हैं। दुर्गा पूजा के इस खास अवसर पर पटना में कई जगहों पर मेले का आय़ोजन किया गया है। ऐतिहासिक गांधी मैदान में रामलीला चल रहा है और दशहरा के दिन रावण वध के साथ इसका समापन होगा। इसके अलावा कई जगहों पर गीत-संगीत का भी आयोजन किया गया। हम अपनी इस रिपोर्ट में आपको पटना के टॉप पंडालों के बारे में बताएंगे कि इस बार किस थीम पर प्रमुख पंडाल बनाए गए हैं। पंडाल और माता दुर्गा की मूर्ति देखने जाने वाले लोगों को इस बार जहां राक्षसों की चीख भी सुनाई देगी तो व...