पटना, अक्टूबर 31 -- बिहार के मोकामा में दुलारचंद यादव की हत्या के बाद दूसरे दिन भी बवाल थमता नहीं दिख रहा है। शुक्रवार को पंडराक में मोकामा से राजद प्रत्याशी और बाहुबली सूरजभान की पत्नी वीणा देवी की गाड़ी पर पथराव हुआ। जिसमें उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है। बताया जा रहा है कि दुलारचंद के शव का कड़ी सुरक्षा में पोस्टमॉर्टम हुआ। वापसी के वक्त पंडराक में वीणा देवी की गाड़ी पर अचानक हमला हो गया। जिसमें वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।मोकामा में तनाव जारी घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया है, और भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। दुलारचंद यादव हत्याकांड में मोकामा से जदयू प्रत्याशी और बाहुबली अनंत सिंह समेत 5 के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। वहीं अनंत सिंह ने सुरजभान को इस घटना के लिए जिम्मेदार बताया था। बीते गुरुवार को जन सुराज पार्टी प्रत्या...