नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- Pakistan vs Oman Dubai Pitch Report: पाकिस्तान और ओमान की टीम आज से अपने एशिया कप 2025 अभियान की शुरुआत कर रही हैं। दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में ये मैच खेला जाना है। दुबई में इससे पहले एक मैच इंडिया और यूएई के बीच खेला गया है, जो लो स्कोरिंग था। ऐसा ही कुछ इस मैच में भी देखने को मिल सकता है, क्योंकि ओमान की बैटिंग उतनी मजबूत नहीं है। अगर वे पहले बल्लेबाजी करते हैं तो निश्चित तौर पर ये मैच लो स्कोरिंग होने की संभावना है। मुकाबले से पहले जान लीजिए कि पिच का मिजाज यहां कैसा रहेगा और किसको फायदा मिलने की संभावना है। पिच रिपोर्ट पर एक नजर डाल लीजिए - दुबई के दुबई क्रिकेट स्टेडियम में साल 2009 से टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जा रहे हैं। 94 टी20आई मैच यहां अब तक खेले गए हैं। इनमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 46 और ...