नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- दुबई में एयरशो का आयोजन हो रहा है। इस शो में दुनिया के कई देशों ने अपने फाइटर जेट उतारकर शक्ति का प्रदर्शन किया है। रूस ने भी इस एयरशो में हिस्सा लिया। सोमवार को अल मकतूम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आयोजित दुबई एयरशो 2025 में रूसी सुखोई एसयू-57 और कामोव का-52 अटैक हेलीकॉप्टर ने शानदार हवाई करतब दिखाए। इसके अलावा हवाई प्रदर्शनों में संयुक्त अरब अमीरात वायुसेना की एयरोबैटिक टीम 'फुरसान अल इमारात', भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एयरोबैटिक टीम (SKAT) और एचएएल तेजस लड़ाकू विमान ने भी शानदार प्रदर्शन किया। इस दौरान रूस का 'खूंखार शिकारी' SU-57E लड़ाकू विमान भी नजर आया। रोस्टेक स्टेट कॉरपोरेशन की कंपनी रोसोबोरोनएक्सपोर्ट 17 से 21 नवंबर तक चलने वाले इस एयरशो में एकमात्र रूसी प्रदर्शनी लगा रही है। रूसी मंडप 1000 वर्ग मीटर मे...