नई दिल्ली, जुलाई 14 -- DU UG Admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी की ओर से आज 14 जुलाई, 2025 को डीयू यूजी एडमिशन 2025 सीएसएएस फेज 2 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी। जो उम्मीदवार फेज 2 एडमिशन राउंड के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे दिल्ली यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर जाकर अभी अप्लाई करें। वह छात्र जिन्होंने पहले से रजिस्ट्रेशन कर लिया था, वह लॉगिन करके अपनी प्राथमिकताएं तय कर सकते हैं। यह ध्यान रखना जरूरी है कि 14 जुलाई की रात 11:59 बजे के बाद कोई बदलाव संभव नहीं होगा और सिस्टम अपने आप वरीयताएं लॉक कर देगा। सिम्युलेटेड रैंक 15 जुलाई 2025 को जारी की जाएगी। उम्मीदवारों के लिए प्रिफरेंस बदलने की विंडो 15 जुलाई 2025 से लेकर 16 जुलाई 2025 तक खुली रहेगी। पहली सीट अलॉटमेंट लिस्ट 19 जुलाई 2025 को जारी की जाएगी। छात्रों को स...