नई दिल्ली, अगस्त 25 -- DU UG Admission 2025: दिल्ली विश्वविद्यालय (University of Delhi) में दाखिला पाने का मौका अब भी बाकी है। जिन छात्रों को अभी तक एडमिशन नहीं मिल पाया, उनके लिए खुशखबरी है। DU UG Admission 2025 के स्पॉट राउंड 1 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 25 अगस्त 2025 से शुरू हो रही है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।DU UG Admission 2025: महत्वपूर्ण तिथियांरजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख: 27 अगस्त 2025सीट अलॉटमेंट रिजल्ट: 28 अगस्त 2025सीट स्वीकार करने की तारीख: 28 से 29 अगस्त 2025कॉलेज वेरीफिकेशन और अप्रूवल: 28 से 29 अगस्त 2025फीस भुगतान की आखिरी तारीख: 30 अगस्त 2025DU UG Admission 2025: कौन ले सकता है हिस्सा? स्पॉट राउंड में वही उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं जिन्होंने CSAS (UG) 2025 के लिए आवेदन किया था...