नई दिल्ली। हिन्दुस्तान, जून 10 -- दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) इसी सप्ताह स्नातक दाखिला के लिए कॉमन सीट अलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस) की प्रक्रिया का पहला चरण शुरू कर सकती है। इस बार भी दाखिला प्रक्रिया पूरी तरह से सीयूईटी-यूजी 2025 के स्कोर के आधार पर होगी। प्रक्रिया शुरू होने के बाद छात्र यूनिवर्सिटी के पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। पहले चरण की प्रक्रिया में कॉलेज और कोर्स की पसंद नहीं भरनी होती, बल्कि यह चरण केवल बुनियादी जानकारी और डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन करने के लिए होता है। पहले चरण में छात्रों को सबसे पहले अपने सीयूईटी यूजी रोल नंबर के माध्यम से लॉगिन कर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद उन्हें पर्सनल डिटेल, शैक्षणिक योग्यता, श्रेणी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), ईडब्ल्यूएस या पीडब्ल्यूडी प्रमाणपत्र जैसी जानकारियां भरनी होती हैं। दस...