नई दिल्ली, जुलाई 11 -- दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) ने पोस्टग्रेजुएट (PG) कोर्सेज में दाखिले के लिए 2025 सत्र के अपग्रेड राउंड और स्पॉट एडमिशन राउंड-1 का शेड्यूल जारी कर दिया है। जो अभ्यर्थी पहले ही किसी कोर्स में दाखिला ले चुके हैं, वे अब 12 जुलाई शाम 4:59 बजे तक अपग्रेड या फ्रीज विकल्प चुन सकते हैं। वहीं, जिन उम्मीदवारों को CSAS PG 2025 के तहत अब तक किसी भी कोर्स में दाखिला नहीं मिला है, वे अब स्पॉट राउंड में भाग लेकर नई सीटों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस प्रक्रिया में एमएफए, एमए संगीत, बीपीएड, एमपीएड जैसे परफॉर्मेंस बेस्ड प्रोग्राम्स, सैन्य कर्मियों के बच्चों, विधवाओं (सीडब्ल्यू) और वार्ड कोटा के तहत दाखिला लेने वाले छात्र भी शामिल हो सकते हैं। जिन्हें नई सीट अलॉट होती है, वे 14 जुलाई को अपने डैशबोर्ड पर जाकर डिफरेंशियल फीस (यदि लागू हो) का...