नई दिल्ली, मई 18 -- Delhi University PG, BTech Admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) की ओर से पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) और बी.टेक कोर्सेज में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पीजी कोर्सेज के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरुआत 16 मई 2025 से हुई है तो वहीं बी.टेक कोर्स में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरुआत 17 मई 2025 से हुई है। डीयू में एडमिशन लेने के लिए अभ्यर्थियों को CSAS के आधिकारिक पोर्टल admission.uod.ac.in पर जाना होगा। डीयू पीजी बी.टेक एडमिशन 2025-26 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 6 जून 2025 तय की गई है। डीयू की ओर से जारी जानकारी में कहा गया है कि पीजी कोर्सेज में एडमिशन सीयूईटी (पीजी)-2025 में प्राप्त अंकों के आधार पर ही दिया जाएगा। उम्मीदवारो को पीजी बुलेटिन ऑफ इन्फॉर्मेशन 2025-26 में प्रकाश...