नई दिल्ली, जुलाई 2 -- DU NCWEB Admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) के नॉन कॉलेजिएट वुमन एजुकेशन बोर्ड (एनसीडब्ल्यूईबी) में 15,200 सीटों पर एडमिशन के लिए आवेदन प्रकिया शुरू हो गई है। दिल्ली की कामकाजी और 12वीं उत्तीर्ण महिलाओं के लिए यह एक बेहतर विकल्प है। गलत जानकारी देने पर प्रवेश लिया तो दाखिला रद्द कर दिया जाएगा। अगर कोर्स भी पूरा कर लिया होगा तो भी छात्रा की डिग्री को अमान्य घोषित कर दिया जाएगा। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ncwebadmission.uod.ac.in पर जाना होगा। एनसीडब्ल्यूईबी दो ग्रेजुएट कोर्सेज प्रदान करता है - बीए (प्रोग्राम) और बी.कॉम और यह केवल दिल्ली में रहने वाली महिलाओं के लिए खुला है। प्रवेश कक्षा 12 के अंकों के आधार पर होता है, न कि सीयूईटी के आधार पर, और पंजीकरण तीन सप्ताह के लिए खुला रहता है।रजि...