नई दिल्ली, सितम्बर 1 -- DU NCWEB Special Cutoff 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी की ओर से आज 1 सितंबर 2025 को नॉन कॉलेजिएट वुमन एजुकेशन बोर्ड (NCWEB) की पांचवी (स्पेशल) कटऑफ जारी की जाएगी। एनएसीडब्ल्यूईबी के बीए और बी. कॉम प्रोग्रामों में एडमिशन के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ncweb.du.ac.in पर जाकर कटऑफ लिस्ट को चेक कर सकेंगे। एनएसीडब्ल्यूईबी के बीए और बी. कॉम प्रोग्रामों में अभी तक लगभग 11 हजार से अधिक छात्राओं का एडमिशन हो गया है, जबकि लगभग 3, 600 सीटें खाली हैं। डीयू NCWEB की कटऑफ को सभी कैटेगरी वाइज जारी किया जाएगा, जिसमें जनरल, ओबीसी, एससी, एसटी आदि शामिल होगी। स्पेशल कटऑफ जारी होने के बाद अभ्यर्थी 2 सितंबर 2025 सुबह 10 बजे से लेकर 3 सितंबर 2025 रात 11:59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। सभी डीयू कॉलेजों को एडमिशन प्रक्रिया 4 सितंबर 2025 शाम...