नई दिल्ली, जुलाई 13 -- DU LLB Admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) की ओर से शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड एलएलबी कोर्सेज के लिए एडमिशन शेड्यूल जारी कर दिया गया है। छात्रों को एडमिशन क्लैट (CLAT) 2025 स्कोर के आधार पर दिया जाएगा। छात्र आधिकारिक वेबसाइट law.uod.ac.in पर जाकर शेड्यूल चेक कर सकते हैं। एडमिशन कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस-यूजी) पोर्टल के माध्यम से होंगे। सीट आवंटन का पहला राउंड 16 जुलाई, 2025 को जारी किया जाएगा, और जिन उम्मीदवारों को सीट आवंटित की गई है, उन्हें 16 से 18 जुलाई के बीच इसे स्वीकार करना होगा, इसके बाद 19 जुलाई तक व्यक्तिगत रूप से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा। पहले राउंड के लिए एडमिशन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 20 जुलाई, 2025 (शाम 4:59 बजे तक) है।डीयू एलएलबी शेड्यूल 2025-राउंड 1 1. एप्ल...