नई दिल्ली, दिसम्बर 14 -- DU Exam 2025: दिल्ली विश्वविद्यालय में शनिवार को आयोजित स्नातक और परास्नातक की परीक्षाओं के दौरान भारी अव्यवस्था देखने को मिली। परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न-पत्र समय पर नहीं पहुंचने के कारण बड़ी संख्या में छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। शनिवार को डीयू में 800 परीक्षाएं एक साथ होनी थीं, लेकिन लगभग 40 फीसदी परीक्षा केंदों में समय पर प्रश्न-पत्र ही नहीं पहुंचे। इस कारण इन केंद्रों पर परीक्षाएं देर से शुरू हुईं। डीयू ने एक नोटिफिकेशन जारी कर अपनी गलती मानी है। कई कॉलेजों में सुबह की पाली की परीक्षाएं समय पर शुरू नहीं हो सकीं। वहीं, कुछ केंद्रों पर परीक्षाएं दोपहर एक बजे तक शुरू हुईं, जबकि निर्धारित समय सुबह 9:30 बजे का था। भारी अव्यवस्था के कारण 10 विषयों की परीक्षाएं नहीं हो सकीं। ये पर...