नई दिल्ली, जुलाई 15 -- DU CSAS UG Simulated Rank List 2025: दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले लेने चाह रहे अभ्यर्थियों के लिए आज अहम दिन है। डीयू के यूजी कोर्सेज में दाखिला सीयूईटी यूजी स्कोर से होगा। करीब 2.65 लाख विद्यार्थियों ने डीयू में दाखिले के लिए आवेदन किया है। आज इन विद्यार्थियों को यह अंदाजा लग जाएगा कि उन्हें उनके सीयूईटी यूजी स्कोर के आधार पर कौन सा कॉलेज और कौन सा कोर्स मिल सकता है। आज डीयू अनुमानित रैंक (सिम्युलेटेड रैंक लिस्ट) जारी करेगा। आज शाम 5 बजे से विद्यार्थी इसे admission.uod.ac.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। इसके अनुसार अभ्यर्थी 16 जुलाई तक अपनी वरीयता बदल सकते हैं। 19 जुलाई को पहली लिस्ट के आधार पर दाखिले शुरू होंगे। इसके बाद दस्तावेज जांच, फीस भुगतान और आगे की लिस्ट जारी करने का कार्यक्रम सीटों की उपलब्धता के आधार पर जार...