नई दिल्ली, अगस्त 13 -- DU UG CSAS 3rd allotment result 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने आज, 13 अगस्त को डीयू यूजी सीएसएएस तीसरे राउंड का आवंटन रिजल्ट 2025 जारी कर दिया गया है। यह सीट अलॉटमेंट रिजल्ट परफॉर्मेंस बेस्ड प्रोग्रामों (संगीत, बीएफए और पीई, एचई एंड एस) और वार्ड कोटा के लिए जारी किया गया है। तीसरे राउंड में भाग लेने वाले उम्मीदवार अब आधिकारिक एडमिशन पोर्टल ugadmission.uod.ac.in पर जाकर अपना सीट अलॉटमेंट रिजल्ट चेक कर सकते हैं। यूनिवर्सिटी के शेड्यूल के अनुसार, कॉलेज इस राउंड में जमा किए गए आवेदनों का वेरिफिकेशन और अप्रूव 17 अगस्त (शाम 5 बजे) तक करेंगे। जिन उम्मीदवारों को नया आवंटन प्राप्त हुआ हैं, उन्हें अपनी सीट पक्की करने के लिए 17 अगस्त (शाम 4:59 बजे तक) तक एडमिशन शुल्क का भुगतान करना होगा। यदि निर्धारित समय सीमा के अंदर शुल्क का भु...