नई दिल्ली, जुलाई 9 -- दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में स्नातक कोर्सों में दाखिले के लिए कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस-यूजी) 2025 की दूसरी चरण की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई है। विश्वविद्यालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, 8 जुलाई शाम 5 बजे तक कुल 2,65,213 छात्रों ने प्रवेश पोर्टल पर पंजीकरण किया है। इनमें से 1,85,791 छात्र पहले चरण की प्रक्रिया पूरी कर चुके हैं। डीयू ने फेज-1 और फेज-2 दोनों चरणों को 14 जुलाई तक खुला रखा है। ऐसे छात्र जो अभी तक पंजीकरण नहीं कर पाए हैं, वे इस तारीख तक अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और कॉलेज व कोर्स की वरीयताएं भी भर सकते हैं। विश्वविद्यालय ने छात्रों को सलाह दी है कि वरीयता भरते समय सावधानी बरतें, क्योंकि सीट आवंटन इन्हीं विकल्पों के आधार पर किया जाएगा। पहले चरण की जानकारी भर चुके छात्रों के लिए बदलाव...