नई दिल्ली, फरवरी 26 -- रामानुजन कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू), कालकाजी, नई दिल्ली में असिस्टेंट प्रोफेसर के 14 पदों पर सीधी भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। ये भर्तियां कॉमर्स, कंप्यूटर साइंस, हिंदी, गणित आदि विषयों के लिए निकाली गई हैं। इच्छुक अभ्यर्थी कॉलेज की वेबसाइट पर जाकर 03 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। असिस्टेंट प्रोफेसर, कुल पद 14 (विषयों के अनुसार रिक्तियां) - वाणिज्य पद 01 - कंप्यूटर साइंस पद 02 - अंग्रेजी पद 01 - हिंदी पद 01 - गणित पद 02 - राजनीति शास्त्र पद 03 - एमआईएल (सिंधी) पद 01 - सांख्यिकी पद 02 - मनोविज्ञान पद 01 योग्यता 55 अंकों के साथ संबंधित विषय में स्नातकोत्तर डिग्री हो। इसके अलावा नेट/पीएचडी हो। आयु सीमा आयु का निर्धारण संस्थान करेगा। यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में निकली असिस...