नई दिल्ली, जुलाई 21 -- CUET-UG 2025 में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्रों के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी ने अंडरग्रेजुएट कोर्सेस की पहली कट-ऑफ लिस्ट जारी कर दी है। इस बार राउंड-1 में ही कट-ऑफ स्कोर इतने ऊंचे गए हैं कि छात्र और अभिभावक दोनों चौंक गए हैं। खासतौर से हिंदू कॉलेज, लेडी श्रीराम कॉलेज (LSR), श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC), हंसराज कॉलेज और मिरांडा हाउस जैसे प्रतिष्ठित कॉलेजों में मेरिट का स्तर बहुत ऊंचा देखा गया। सबसे ज्यादा कट-ऑफ BA (ऑनर्स) पॉलिटिकल साइंस के लिए हिंदू कॉलेज में देखने को मिला, जो 950.58 स्कोर पर बंद हुआ। इसके बाद BA (ऑनर्स) साइकोलॉजी के लिए LSR 948.70 और मिरांडा हाउस ने 942.84 का कट-ऑफ रखा। हिंदू कॉलेज में फिलॉसफी, इकोनॉमिक्स, इंग्लिश और हिस्ट्री जैसे कोर्सेस के लिए भी कट-ऑफ 943 से ऊपर गया। SRCC में B.Com (ऑनर्स) के ...